इन दिनों सोशल मीडिया पर सांसद अजय टम्टा का एक लेटर हेड वायरल हो रहा है। इस लेटर हेड पर अलग अलग सरस्वती शिशु मंदिरों के लिए तकरीबन साठ लाख रुपए की सहायता राशि जारी करने के आदेश दिए गए हैं। ये पत्र जिलाधिकारी को लिखा गया है। हालांकि अभी इस पत्र की पुष्टि नहीं हो पाई है।
सोशल मीडिया पर सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा का एक पत्र वायरल हो रहा है। इस पत्र में अजय टम्टा की ओर से अल्मोड़ा के जिलाधिकारी को अल्मोड़ा में स्थित अलग अलग भारतीय शिशु मंदिरों को सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। विवेकानंद विद्या मंदिर की दो अलग अलग शाखाओं को 10 दस और 05 लाख रुपए की धनराशि देने का प्रस्ताव है जबकि नौ अन्य सरस्वती शिशु मंदिरों की अलग अलग शाखाओं को पांच पांच लाख रुपए देेने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
हमें फेसबुक पर फॉलो करें – https://www.facebook.com/Khabardevbhoomi/
ये पत्र सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। कई लोग सरस्वती शिशु मंदिरों को सांसद द्वारा बड़ी पूंजी देने को जनता के पैसे की बर्बादी बता रहें हैं तो कई लोग सरकारी स्कूलों की मदद न करने और सरस्वती शिशु मंदिरों की सहायता पर सवाल उठा रहें हैं।
विंग कमांडर अभिनंदन का नया वीडियो शेयर मत कीजिए, ये पाकिस्तानी प्रोपेगंडा है…