देहरादून। उत्तराखंड से एक बड़ी खबर आ रही है। त्रिवेंद्र रावत मंत्रिमंडल ने राज्यकर्मचारियों के एरियर भुगतान को हरी झंडी दे दी है। सांतवे वेतनमान के अनुसार बचे छह महीनों के एरियर का भुगतान जल्द किया जाएगा। बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस फैसले पर मुहर लगा दी गई।
वहीं इस कैबिनेट बैठक में कई अन्य मसलों पर भी चर्चा हुई है। आइए आपको सिलसिलेवार बताते हैं कैबिनेट के फैसलों के बारे में –
-
बजट सत्र 11 से 22 फरवरी तक देहरादून में आयोजित होगा।
-
राजकीय अनाथालय में रह रहे अनाथ बच्चों को राज्य में नौकरियों के 5 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण पर मुहर लगी है। इससे एक हजार बच्चों को मिलेगा लाभ।
-
केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों पर दो डाक्यूमेंट्री फिल्मों का निर्माण होगा। ये फिल्में नेशनल ज्योग्राफी चैनल और फॉक्स फाइव चैनल के जरिए बनाई जाएंगी। 90 मिनट और 45 मिनट की इन फिल्मों के निर्माण की लागत तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए आएगी। ये फिल्में पांच भाषाओं में बनेंगी। इसका प्रमोशन इनस्ट्राग्राम,फेसबुक, यू-ट्यूब से किया जायेगा।
-
राज्य कर्मचारियों को मिलने वाले यात्रा भत्ते के नियमों में संशोधन किया गया है। अब 5400 ग्रेड पे से नीचे के कार्मिकों प्रदेश में रुकने और खाने के 500 रुपए प्रतिदिन निर्धारित किए गए हैं। स्थानांतरण भत्ते में डिस्टर्बेंस भत्ता बढ़ा दिया गया है। विदेश यात्रा भत्ता में भारत सरकार के नियम लागू किए गए हैं। आवास भत्ता की तीन श्रेणियां 9,7 और 5 निर्धारित की गईं हैं।
-
हल्दवानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में 46 अस्थायी पद सृजित करने पर मुहर लगी है। सुपर स्पेशलिस्ट न्यूरो सर्जन, कार्डियोलाॅजी, न्यूरोलाॅजी पदों पर सृजन को संस्तुति।
-
भेड़ों की नस्ल सुधारने के लिए 06 करोड़ की लागत से आस्ट्रेलिया से मेरिनो नस्ल की 240 भेड़ों को खरीदने पर सहमति बनी है।
-
पैराग्लाइडिंग नियमावली में संशोधन पर मुहर लगी है। प्रशिक्षण मानक में किया गया बदलाव 50 घंटों के बजाए 50 किलो मीटर न्यूनतम मानक निर्धारित की गयी।
-
पुलिस सेवा नियमवाली में संशोधन, सर्विस प्रमोशन के प्रावधान में संशोधन।
ये भी पढ़िए – अब संविदा कर्मियों को उत्तराखंड सरकार देगी ये छूट, हो गयी है तैयारी