काशीपुर में दरोगा पिटाई मामले में राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय बुरे फंसे हैं। साथ ही अरविंद पांडेय ने बैठे बिठाए विपक्ष को एक मुद्दा दे दिया है। अब विपक्ष अरविंद पांडेय के सहारे सरकार पर हमलावर होता दिख रहा है। कांग्रेस ने सरकार पर सवाल उठाने भी शुरु कर दिए हैं तो सोशल मीडिया में भी अरविंद पांडेय को निशाना बनाया जा रहा है।
फिर अरविंद पांडेय को लेकर कई वाजिब सवाल भी उठ रहें हैं। खनन कारोबारियों के साथ पुलिस चौकी में दरोगा से मारपीट और धक्का मुक्की के वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में अरविंद पांडेय को लेकर जबरदस्त नाराजगी है। सोशल मीडिया पर लोग अरविंद पांडेय की इस हरकत की जमकर लानत मलानत कर रहें हैं।
कई लोगों ने सरकार और मंत्रियों पर अवैध खनन करने वालों को शह देने तक के आरोप लगाए हैं। वहीं कई लोग अरविंद पांडेय के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रहें हैं।
ये भी पढ़िए – समर्थकों के साथ पुलिस चौकी घेरना अरविंद पांडेय को पड़ा भारी, दर्ज हुआ मुकदमा
वहीं कई लोगों ने इसे बीजेपी की अंदरूनी राजनीति का परिणाम बताया है। कइयो का मानना है कि अरविंद पांडेय या फिर उनके मनपसंद को लोकसभा टिकट नहीं मिला।
कुल मिलाकर अरविंद पांडेय ने इस मसले पर विपक्ष को एक मौका दे दिया है। अपनी दबंग छवि के लिए अरविंद पांडेय यूं भी चर्चित रहें हैं। वहीं निर्वाचन आयोग ने भी कार्रवाई करते हुए अरविंद पांडेय और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। जाहिर है कि ऐसे में सरकार और मंत्री दोनों की मुश्किलें बढ़ेंगी।