इस दिवाली राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक झटका देने वाली खबर है जी हां सूत्रों के हवाले से खबर है कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने के चलते सातवें वेतनमान के भत्ते एक बार फिर लटक गए हैं। सूत्रों की मानें तो सरकार चुनाव के दौरान भत्तों का ऐलान नहीं करेगी।
प्रदेश में आचार संहिता लागू होने से पहले यही माना जा रहा था कि सरकार अक्टूबर माह के आखिरी हफ्ते में सातवें वेतनमान के भत्तों का ऐलान करके कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा देगी। इस बीच निकाय चुनाव की घोषणा होने के साथ आचार संहिता प्रभावी हो गई। यानी सरकार अब भत्तों पर 20 नवंबर के बाद ही कोई निर्णय लेने की स्थिति में है।
अमृतसर में यही व्यक्ति कर रहा था रावण का रोल, हादसे में इसकी भी हो गई मौत
वित्त मंत्री प्रकाश पंत की मानें तो ऐसे फैसले आचार संहिता के दायरे में आते हैं, इसलिए सरकार सतर्कता बरतेगी। वहीं आचार संहिता लागू होने के चलते कर्मचारियों का दीपावली बोनस पर भी पेंच है। दरअसल सरकार हर साल अपने कर्मचारियों के लिए दीपावली से पहले बोनस की घोषणा करती है