रुद्रपुर के संजय नगर में दुर्गा मन्दिर के पूजा प्रांगण में आज दिन दहाड़े कांग्रेस नेता को गोली मारकर हत्या कर दी गई। आज दुर्गा मंदिर प्रांगण में एक पंचायत होनी थी पंचायत होकर निपट गई वहीं पूर्व सभासद एवं भाजपा नेता अपने पुत्र के साथ मौके पर पहुंच गए और दिनदहाड़े डॉक्टर नीरज के सर पर गोली मार दी इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए और घटना की पूरी जानकारी ली तुरंत ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
रुद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में बीजेपी के पूर्व सभासद बेटे ने कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष की सरे बाजार गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया।
इस दौरान भीड़ ने बीजेपी के पूर्व सभासद की धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल पूर्व सभासद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
ये भी पढ़िए – हरिद्वार में तैनात इस पुलिस अफसर पर महिला कांस्टेबल ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
जानकारी के मुताबिक डा. नीरज बडोई संजय नगर वार्ड 11 से कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष थे और यहां अपने परिवार के साथ रहते थे। इसी वार्ड में बीजेपी के पूर्व सभासद सुभाष विश्वास भी अपने परिवार के साथ रहते हैं।
बताया जा रहा है कि वार्ड में गठित बाजार कमेटी से कुछ समय पहले सुभाष को हटाया गया था, लेकिन उसके बाद भी सुभाष ने बाजार कमेटी के 4 लाख रुपए जमा नहीं किए। इसी बात को लेकर शुक्रवार को संजयनगर सब्जी मंडी में कमेटी के लोग पंचायत कर रहे थे। जिसमें नीरज भी शामिल थे।