भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री संजय कुमार के खिलाफ लज्जा भंग करने के आरोप लगाने वाली महिला ने मंगलवार को पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराए। अधिकारियों के मुताबिक पीड़िता के बयान अभी पूरे नहीं हुए हैं, लिहाजा उन्हें बुधवार को भी बुलाया गया है। बयान पूरे होने के बाद ही संजय कुमार को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया जाएगा।
महिला की शिकायत पर संजय कुमार के खिलाफ शनिवार को कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। मंगलवार को विवेचना अधिकारी ज्योति चौहान ने पीड़िता के बयान (सीआरपीसी 161 के तहत) दर्ज किए। विवेचना का पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी नगर शेखर सुयाल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी पीड़िता के पूरे बयान दर्ज नहीं हुए हैं। इसके लिए उन्हें बुधवार को भी थाने बुलाया गया है।
मंगलवार को दर्ज कराए गए बयानों में पीड़िता ने एफआईआर में लगाए गए आरोपों की पुष्टि की। हालांकि, जब पूरे बयान होंगे इसके बाद उनकी पुष्टि के लिए मजिस्ट्रेटी बयान (सीआरपीसी 164 के तहत) दर्ज कराए जाएंगे। इसके बाद ही संजय कुमार को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया जाएगा। क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि जांच गंभीरता से की जा रही है। लगातार इसका अवलोकन भी किया जा रहा है और इसकी अपडेट एसएसपी को दी जा रही है।