देहरादून। राजधानी के गढ़ी कैंट इलाके के बीरपुर में पुल ढहने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। बतया जा रहा है कि ये पुल लगभग 115 साल पुराना था और काफी जर्जर हो गया था शुक्रवार की तड़के सुबह यह लोहे का पुल पूरी तरह टूट गया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं। वहीं, कई वाहनों के मलबे में दबे होने की आशंका है।जिस समय हादसा हुआ उस समय सुबह पुल से रेत से भरा डंपर गुजर रहा था। इसी दौरान पुल टूट गया। गंभीर घायलों को एसडीआरएफ की टीम द्वारा सिनर्जी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त पुल पर एक डम्फर के पीछे दो बाइक भी होने की बात कही जा रही है। अभी तक दो शवों को बाहर निकाला गया है। इंस्पेक्टर कैंट कोतवाली अरुण सैनी ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और तीन लोग घायल हैं। रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।
जिन दो लोगों की मौत हुई है वो हैं- 1. धन बहादुर थापा पुत्र आरएस थापा निवासी बानगंगा बीरपुर 2. प्रेम थापा पुत्र तारा थापा निवासी डाकरा गढ़ी कैंट।
घायलों के नाम – 1. शाहरुख पुत्र सगीर ढकरानी विकासनगर
2- जुल्फान पुत्र मंजूर हसन ढकरानी विकासनगर
एक अज्ञात घायल