त्रिवेंद्र सरकार आज सोमवार को विधानसभा में आम बजट पेश करेगी। चुनावी वर्ष में बजट के लोक लुभावन होने की संभावना है। वित्त मंत्री प्रकाश पंत वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए बजट अनुमान सदन पटल पर प्रस्तुत करेंगे। सरकार बजट में खेती और किसानों के साथ स्वरोजगार, सहकारी क्षेत्र और जैविक खेती को विशेष प्रोत्साहन के लिए घोषणाएं कर सकती है।
बजट में किसानों, बेरोजगारों, ग्रामीणों, वंचितों, गरीबों और कमजोर तबके लिए भी कुछ नई योजनाओं के प्रावधान के संकेत हैं। इससे पहले सरकार ने 15 फरवरी को बजट पेश करना था, लेकिन पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के शोक में इसे टाल दिया गया था।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आज सोमवार को सुबह 10 बजे विधानसभा भवन में मंत्रिमंडल की बैठक होगी। बैठक में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कचरा प्रबंधन को लेकर डोर टू डोर कचरा उठान को लेकर नीति आ सकती है।