नई टिहरी से ऋषिकेश जा रही एक बस चंबा बादशाही के समीप सड़क पर पलट गई। बस में सवार चार यात्री चोटिल हो गए। बस में सवार अन्य 23 लोग सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि सड़क पर पाला होने से बस पलटी गई। चोटिल हुए चार लोगों को 108 से चंबा अस्पताल भेजा गया है।
10 लोगों को सीएचसी चम्बा रेफर किया गया है। आंख में चोट के कारण 1 घायल को जौलीग्रांट रेफर किया जा रहा है। फ्रेक्चर होने के कारण 2 दो घायलों को बौराड़ी रेफर किया जा रहा है।