कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य चूना धारा के समीप हुई कार दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। मृतकों में एक जनपद बिजनौर की नगीना तहसील में लेखपाल है। हादसा लैंसडौन से नगीना वापस लौटने के दौरान हुआ।
लोकसभा चुनावों से जुड़ी खबरें पढ़िए – लोकसभा चुनाव 2019
देर रात करीब साढ़े 11 बजे दुगड्डा से कोटद्वार की ओर आ रही वैगन आर कार (यूपी 25 जेड 7245) दुगड्डा से करीब एक किमी आगे चूना धारा के समीप अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिए। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि दुर्घटना में बलिया (उत्तर प्रदेश) निवासी अविनाश और ग्राम नौरालपुरा (बिजनौर) निवासी राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़िए – हरीश रावत, मनीष खंडूरी समेत ये नेता करेंगे नामांकन दाखिल, आज है अंतिम दिन
बताया कि अविनाश बिजनौर जनपद की नगीना तहसील में लेखपाल पद पर कार्यरत था। कार दुर्घटना में घायल इंद्रानगर (लखनऊ) के परमेश्वर विहार निवासी अजेंद्र यादव पुत्र हरनाल सिंह, राजविहार (बरेली) निवासी सचिन पुत्र धीरज लाल व मोहित शर्मा पुत्र डीपी शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायल युवक भी नगीना तहसील में लेखपाल हैं। कोतवाल ने बताया कि तीनों रविवार को लैंसडौन घूमने गए थे और रात में नगीना वापस लौटने के दौरान हादसा हो गया। घायलों को कोटद्वार के राजकीय बेस चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।