
टालते टालते आखिरकार मीटू प्रकरण में भाजपा के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री संजय कुमार के खिलाफ शनिवार देर रात लज्जा भंग करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने एसपी देहात सरिता डोभाल की जांच रिपोर्ट के आधार पर शहर कोतवाली पुलिस को अभियोग पंजीकृत करने के आदेश दिए थे। इससे पहले दिन में पीड़िता ने एसपी देहात से मिलकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तहरीर दी थी।
मीटू प्रकरण में भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री संजय कुमार पर लंबे इंतजार के बाद कानूनी शिकंजा कसना शुरू हो गया है। पीड़िता कई माह से सत्ता से जुड़े पूर्व संगठन मंत्री संजय कुमार के खिलाफ मुखर है। पार्टी स्तर पर इंसाफ न मिलने पर उसने पुलिस की शरण ले ली थी।
हालांकि कोई मदद न मिलता देख पीड़िता ने एक दैनिक समाचार पत्र के साथ अपनी पीड़ा साझा की थी।
तब जाकर संजय कुमार को पद से हटाया गया। पीड़िता ने पूर्व संगठन मंत्री संजय कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए बीती 10 नवंबर को एसएसपी निवेदिता कुकरेती को ई-मेल के जरिये तहरीर भेज दी थी। एसएसपी ने अगले दिन 11 नवंबर को एसपी देहात सरिता डोभाल को इस मामले की जांच सौंप दी थी। असुरक्षा का हवाला देकर पीड़िता लंबे समय तक सुरक्षा की गुहार लगाती रही। काफी जद्दोजहद के बाद उसने एसपी देहात के सामने आकर बयान दर्ज कराए, तब जाकर सुरक्षा मुहैय्या हो सकी।