रुद्रपुर में तैनात सीपीयू की दरोगा अनीता गैरोला से अभद्रता करने वाले रुद्रपुर के बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल को उनकी पार्टी ने क्लीन चिट दे दी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की माने तो बीजेपी विधायक का पहाड़ की एक दरोगा बेटी के साथ अभद्रता करना मामूली बात है। लिहाजा ऐसी बातों को तूल नहीं देना चाहिए।
अजय भट्ट ने इलेक्ट्रानिक मीडिया से बातचीत में साफतौर पर कहा है कि ये एक मामूली बात है। अजय भट्ट ने इस घटना के बाद राजकुमार ठुकराल से साथ मंच भी साझा किया। यही नहीं राजकुमार ठुकराल को संगठन की ओर से ऐसे कृत्य पर कोई नोटिस देने की योजना से भी साफ इंकार कर दिया।
विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए वेबलिंक पर क्लिक करें।
VIRAL POST – भय ने भ्रष्टाचार, अबकी बार बीजेपी विधायक का अत्याचार?
वहीं ऐसे में अब ये सवाल खड़ा होता है कि क्या पहाड़ की बेटियों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार करने वाले बीजेपी विधायकों को यूं ही छोड़ देना बेटियों का सम्मान है या अपमान? वहीं सीपीयू दरोगा अनीता गैरोला के साथ ड्यूटी के दौरान बीजेपी राजकुमार की अभद्रता पर पूरे उत्तराखंड में लोगों की खासी नाराजगी सामने आ रही है। लोगों ने सोशल मीडिया पर अनीता गैरोला को पहाड़ की बेटी बताया है और उसके साथ अभद्रता करने वाले बीजेपी विधायक को कड़ी सजा देने की मांग कर रहें हैं। अनीता गैरोला के पक्ष में सोशल मीडिया पर खूब पोस्ट्स लिखी जा रहीं हैं। इन पोस्ट्स पर आ रहे कमेंट्स में राजकुमार ठुकराल के लिए पहाड़ के लोगों की खासी नाराजगी दिखायी दी रही है।
हालांकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि वो अपने विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेंगे।
देखिए – बीजेपी विधायक का महिला दारोगा से अभद्रता करने वाला वीडियो –
https://www.facebook.com/Khabardevbhoomi/videos/2172974852973094/