डिजीटल इंडिया में आगे रहने का शगल कभी कभी नेताओं पर उल्टा भी पड़ जाता है। अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को ही ले लीजिए। त्रिवेंद्र रावत ने शनिवार को एक इन्फोग्राफिक्स अपनी फेसबुक वॉल पर शेयर की। इस इन्फोग्राफिक्स में दिखाया गया था कि राज्य में प्रति व्यक्ति आय बढ़ गई है। इस इन्फोग्राफिक्स में एक तरफ एक अखबार की कटिंग लगी है और दूसरी ओर ग्राफ के जरिए बताया गया है कि 2016-17 में प्रति व्यक्ति आय 1,57,643रुपए थी जो 2017-18 में बढ़कर 1,73,820 रुपए हो गई।
सीएम रावत के ये पोस्ट शेयर करने के बाद इस इन्फोग्राफिक्स पर तरह तरह से कमेंट्स आने लगे। हालांकि ज्यादातर ने सरकार के कामकाज को आड़े हाथों लिया।
एक यूजर दिनेश पटवाल ने लिखा कि,
‘महोदय बड़ा अफसोस है इस बात को सुनकर कि कौन से प्रति यक्ति की आय दुगनी हुई है हमारे हमारे गाँव मे इतनी आमदनी तो पूरे साल की नही है जितनी आप इजाफा दिखा रहे है कैसे पहाड़ो का विकास होगा जमीनी स्तर पर अगर केवल कागजो में विकास दिखा रहे हो तो सब मान जाएंगे…’
एक यूजर @JitendraSinghBanaula ने लिखा कि
‘आधा से ज्यादा उत्तराखंड संसाधनों और रोजगार के अभाव में खाली हो गया है महोदय प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि होती दिखा रहे हैं जय हो सरकारी तंत्र की’
@ChandiJuyal नाम के यूजर लिखते हैं,
‘बेरोजगार जो पहले भी बेरोजगार थे आज भी वहीं बेरोजगार है इनकी आय आपके चमत्कार से दुगनी हो गई …आप का आभार व्यक्त करते हैं .’
@GudduGoswami ने लिखा कि,
‘माननीय मुख्यमंत्री जी प्रति व्यक्ति आय के ये आंकड़े छद्म हैं ।। पहाड़ी जिलों की स्थिति देखिये औऱ वहाँ की प्रति व्यक्ति आय।। 3 शहरी जिलों को शामिल न करके शेष 10 जिलों के प्रति व्यक्ति आय का औसत देखिये।। फिर बताइये कि क्या प्रति व्यक्ति में आय में प्रस्तुत आंकड़ों के मुताबिक वृद्धि हुई है??’