गोपेश्वर में सीएमओ कार्यालय के समीप फायर सर्विस के वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक शिक्षक और युवक घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
डॉक्टर ने गंभीर घायल शिक्षक को हायर सेंटर श्रीनगर रेफर कर दिया और जल्द ही हेलीकॉप्टर से ले जाने की सलाह दी। इसके बाद सीएम के हेलीकॉप्टर से उन्हें श्रीनगर ले जाया गया। घायल की पत्नी ने मामले में पुलिस में तहरीर दी है।
शुक्रवार को दोपहर बारह बजे सीएमओ कार्यालय के समीप तेज रफ्तार से आ रहे फायर सर्विस के वाहन ने सामने से आ रही बाइक पर जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार शिक्षक अनूप खंडूड़ी (40) पुत्र शिव प्रसाद खंडूरी, निवासी शिवलोक कॉलोनी, गोपेश्वर तथा ताजवर रावत (39) पुत्र जोत सिंह, निवासी जीरो बैंड, गोपेश्वर बाइक सहित सड़क से नीचे अन्य सड़क पर जा गिरे।
हादसे में शिक्षक अनूप के सिर, पांव और हाथ पर गंभीर चोटें आईं जबकि ताजवर सिंह चोटिल हो गए। बाइक चालक ने हेलमेट भी पहना हुआ था। फायर सर्विस के वाहन चालक को कोई चोट नहीं आई हैं। आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
अनूप खंडूड़ी को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से श्रीनगर रेफर कर दिया गया। घायल अनूप खंडूड़ी की पत्नी अर्पणा खंडूड़ी ने थाना गोपेश्वर में लिखित तहरीर देकर फायर सर्विस के चालक का मेडिकल कराने की मांग उठाई। उन्होंने आरोप लगाया कि चालक शराब के नशे में था। थानाध्यक्ष दीपक रावत ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है।
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण घायल को सरकारी हेलीकॉप्टर नहीं मिल पाया। तब गोपेश्वर से भाजपा कार्यकर्ताओं ने बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट को दुर्घटना की जानकारी दी और तत्काल हेली एंबुलेंस की मांग की।
विधायक ने सीएम कार्यालय को मामले की सूचना दी। इस पर सीएम के विशेष कार्याधिकारी अभय रावत ने हेलीकॉप्टर से पौड़ी पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को मामले की जानकारी दी। इस पर सीएम ने पौड़ी से हेलीकॉप्टर गोपेश्वर भिजवा दिया। इसके बाद गंभीर घायल अनूप खंडूड़ी को श्रीनगर ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।