उत्तराखंड में 11 अप्रैल को मतदान होना है और 25 तारीख लोकसभा चुनावों के लिए नामांकन कराने की अंतिम तारीख है लेकिन खबर लिखे जाने तक कांग्रेस अपने उम्मीदवारों तक का ऐलान नहीं कर पाई है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या कांग्रेस को उम्मीदवार नहीं मिल रहें हैं? कांग्रेस के स्थानीय नेता कई बार इस संबंध में बैठक कर चुके हैं लेकिन कोई फैसला नहीं हो पाया है।
कांग्रेस आलाकमान भी नामों का ऐलान करने में खासा वक्त ले रहा है।
कांग्रेस के सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक हरिद्वार और नैनीताल सीट पर पेंच फंसा हुआ है। हरीश रावत को लोकसभा चुनावों में उम्मीदवार बनाना है लेकिन किस सीट से उन्हें टिकट दिया जाए ये तय नहीं हो पा रहा है। बताया जा रहा है कि हरीश रावत अपने लिए नैनीताल से टिकट मांग रहें हैं जबकि संगठन ने उन्हें हरिद्वार से टिकट देने का मन बनाया है। वहीं पौड़ी और टिहरी के सीटों पर भी बात बन नहीं पा रही है। पौड़ी से मनीष खंडूरी को टिकट दिए जाने की चर्चा है जबकि टिहरी से प्रीतम सिंह उम्मीदवार हो सकते हैं।
VIDEO – इंदिरा हृदयेश का बयान, हरीश रावत कठिन चुनाव नहीं लड़ना चाह रहें हैं