राजधानी देहरादून में लगातार कई घंटों से हो रही बारिश से एक पुरानी इमारत जमींदोज हो गई। वहीं दो अलग-अलग हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।
सोमवार की सुबह साढ़े सात बजे यह इमारत भर-भराकर गिर गई। हालांकि उस वक्त इमारत में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया। बता दें कि पिछले कई घंटों से राजधानी देहरादून सहित आसपास के अधिकतर इलाकों में हो रही बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है।
उत्तरकाशी में यमुनोत्रीधाम सहित यमुनाघाटी में रविवार को रातभर बारिश होती रही। यमुनोत्री हाईवे सोमवार की सुबह भी डाबरकोट जगलचट्टी में अवरुद्ध बना हुआ है। बारिश के कारण धाम सहित आसपास के गांवों में रविवार की रात से अंधेरा पसरा हुआ है।