सोशल मीडिया और यूट्यूब पर एक मैसेज बहुत तेजी से वायरल हो रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक 31 दिसंबर से अभी प्रचलन में चल रहे दो हजार रुपये के नोट को बंद करने जा रही है और इसकी जगह एक जनवरी 2020 एक हजार रुपये का नया नोट जारी किया जाएगा। इसके साथ ही 31 दिसंबर के बाद आप अपने दो हजार रुपये के नोट को बदल नहीं पाएंगे। वहीं केवल 50 हजार रुपये तक की राशि वाले दो हजार रुपये के नोट बदल सकेंगे।
आरबीआई ने बंद कर दी है छपाई
हालांकि आरबीआई ने अक्तूबर में ही दो हजार रुपये के नोटों की छपाई को बंद कर दिया था। इसके बाद से ही ये अफवाह उड़ने लगी थी, कि सरकार इन नोटों के प्रचलन को पूरी तरह से बंद कर देगी। इसके बाद पांच दिसंबर को केंद्र सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह खबर पूरी तरह से फर्जी है, कि आरबीआई दो हजार रुपये के नोटों का प्रचलन बंद करने जा रही है। आरबीआई ने इस बारे में खंडन जारी किया है। केंद्रीय बैंक ने बयान जारी करते हुए कहा है कि यह सारी अफवाहें हैं। बैंक ने इस बारे में किसी तरह का कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है।
Claim: Whatsapp msgs/YouTube channels claim that RBI is releasing new ₹ 1000 notes and discontinuing the ₹ 2000 notes.
Reality: There is no such announcement by @RBI.
Conclusion: #FakeNews pic.twitter.com/6JBRftMf7z
— PIB India (@PIB_India) 5 दिसंबर 2019
https://www.khabardevbhoomi.com/uttarakhand-news/online-fraud-online-order-best-mobile-online-scam/