बागेश्वर जिले के बास्ती गांव में विषाक्त भोजन खाने के बाद पीड़ित एक और मरीज की मौत हो गई है। वहीं दो और मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना में मृतकों की संख्या अब बढ़कर चार हो गई है।
बीमार हुए मरीजों में दो की हालत गंभीर है। एक मरीज को वेंटीलेटर पर रखा गया है जबकि एक आईसीयू में है। सुशीला तिवारी अस्पताल में 43 मरीजों का इलाज चल रहा है। सोमवार को इलाज के दौरान खिमुली देवी की मौत हो गई। खिमुली देवी (60) को वेंटीलेटर पर रखा गया था। खिमुली देवी की हालत नाजुक बनी हुई थी।
खिमुली देवी और कुछ बच्चों के स्टूल में ब्लड भी आया था। हालांकि, रविवार सुबह से स्टूल में खून आना बंद हो गया था। उनका ब्लड प्रेशर न के बराबर था और किडनी काम नहीं कर रही थी साथ ही श्वसन तंत्र भी काम नहीं कर रहा था। खिमुली देवी की मल्टी आर्गन फेल्योर जैसी स्थिति थी।