देहरादून। 02 फरवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के देहरादून दौरे के बाद सबसे अधिक कोई खुश है तो वो सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत बताए जा रहें हैं। दरअसल अमित शाह ने खुले मंच से त्रिवेंद्र रावत की पीठ थपथपा कर उनका सियासी कद बढ़ा दिया। इसके बाद से ही न सिर्फ त्रिवेंद्र खेमा खुश है बल्कि विरोधियों का मुंह बंद होने की खबरें भी आ रहीं हैं।
अमित शाह जब परेड ग्राउंड में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान उन्होंने खुले मंच से त्रिवेंद्र रावत की तारीफ भी कर दी। अमित शाह ने राज्य में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए त्रिवेंद्र रावत की पीठ थपथपाई। साथ ही अटल आयुष्मान योजना के तहत राज्य के सभी नागरिकों को पांच लाख तक का इलाज मुफ्त देने की योजना की भी तारीफ कर गए।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का त्रिवेंद्र रावत का यूं पीठ थपथपाना सीएम खेमे को खुश कर गया। जाहिर है कि अब सीएम का सियासी कद न सिर्फ बड़ा हो गया है बल्कि विरोधी खेमे का मुंह भी बंद कर दिया गया है।