यूएसनगर- विभिन्न विभागों की परिसंपत्तियों को भू-अभिलेखों में दर्ज नहीं करने, अतिक्रमण की सूचना देने में लेटलतीफी पर डीएम ने विभिन्न विभागों के 45 कार्यालयाध्यक्षों का नवंबर का वेतन रोकने के आदेश किए हैं।
डीएम के आदेश पर मुख्य कोषाधिकारी ने सभी कार्यालयाध्यक्षों का नवंबर का वेतन रोक दिया है। वहीं डीएम ने आदेश में सभी कार्यालयाध्यक्षों का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। इसके चलते डीएम खुद भी इस दायरे में आ गए हैं। अब उनका भी वेतन रोक दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, करीब सात माह पहले शासन ने विभागों को आवंटित परिसंपत्तियों का ब्यौरा मांगा था। डीएम डॉ. नीरज खैरवाल ने 26 अप्रैल को विभागीय परिसंपत्तियों को भू-अभिलेखों में दर्ज करने और भूमि पर अतिक्रमण के संबंध में निर्देश दिए थे। कई बार चेतावनी के बावजूद कार्यालयाध्यक्ष बेपरवाह बने रहे। इस पर सख्त रुख अपनाते हुए डीएम ने वेतन रोकने के आदेश दिए।
ये खबर पढ़ी क्या – बड़ी खबर- हरक सिंह रावत ने की सरकार गिराने की कोशिश