अगर आप देहरादून -सहारनपुर- दिल्ली हाइवे से होकर 20 और 21 जुलाई को गुजरने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। हमारी सलाह है कि हो सके तो आप अपना कार्यक्रम कुछ बदल लीजिए क्योंकि 20 और 21 तारीख को दिल्ली दून हाइवे बंद रहेगा। 20 जुलाई को दोपहर बाद से हाइवे पूरी तरह बंद रहेगा। ये बंदी मां डाट काली मंदिर के वार्षिकोत्सव और जागरण भंडारा कार्यक्रम की वजह से होगी। हाइवे 21 जुलाई को शाम के बाद खोला जाएगा।
दरअसल मां डाट काली के वार्षिकोत्सव और भंडारे में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं। लिहाजा रास्ता पूरी तरह से बंद रहता है। ऐसे में वाहनों का आना जाना संभव नहीं है। इसी के मद्देनजर हर साल ही तरह इस बार भी हाइवे को पूरी तरह बंद रखा जाएगा। दून से सहारनपुर, दिल्ली जाने वाली गाड़ियां हरिद्वार, हरबर्टपुर होकर भेजी जाएंगी। प्राइवेट कारें और दो पहिया वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा। रोडवेज बसें भी इस रूट से नहीं जाएंगी। 20 जुलाई की शाम से छुटमलपुर से आगे दून की ओर किसी भी वाहन को बढ़ने नहीं दिया जाएगा।
ये भी पढ़िए – भारी बारिश का अलर्ट, सरकार ने तैनात किए हेलिकाप्टर