No Result
View All Result
उत्तराखंड में पहाड़ों की लाइफ लाइन कही जाने वाली 108 सेवा की हालत और खराब हो सकती है। राज्य की त्रिवेंद्र सरकार इस सेवा को संचालित कर रही कंपनी जीवीके के कामकाज से खुश नहीं है और इसे बदलने की तैयारी में है। खबरें हैं कि बीजेपी के नेताओं की करीबी एक कंपनी को ये काम दिया जा सकता है। हालांकि अभी इस बारे में कयास ही लगाए जा रहें हैं।
आपको याद दिला दें कि 108 सेवा के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर बुधवार को हड़ताल पर चले गए जिससे पूरे राज्य में 108 सेवा ठप रही। वहीं 108 सेवा के कर्मचारियों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत कुछ अधिक गंभीर नहीं दिख रहें हैं। मुख्यमंत्री की ओर से मिल रहे संकेत भी इशारा कर रहें हैं कि एजेंसी बदलने का फैसला जल्द हो सकता है। दिलचस्प ये है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट भी इस संबंध में बयान दे रहें हैं और उनका भी इशारा एजेंसी को बदलने की ओर ही है। ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि भाजपा नेताओं के करीबी कंपनी को इस काम के लिए सेट किया गया है।
गौरतलब है कि राज्य में त्रिवेंद्र सरकार बनने के बाद से ही 108 सेवा के संचालन को लेकर सरकारी स्तर पर कई अवरोधों की खबरें आती रहीं। कभी कर्मचारियों के वेतन के लाले पड़े तो कभी एंबुलेंस को डीजल के पैसे सरकार ने काफी समय तक रोक कर रखा। ऐसे में 108 सेवा लगातार चरमराती रही।
No Result
View All Result
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/khbrdev/public_html/wp-content/plugins/jnews-jsonld/class.jnews-jsonld.php on line 263
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/khbrdev/public_html/wp-content/plugins/jnews-jsonld/class.jnews-jsonld.php on line 264
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/khbrdev/public_html/wp-content/plugins/jnews-jsonld/class.jnews-jsonld.php on line 265