देहरादून। उत्तराखंड के राज्य कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले राज्य कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा। राज्य कर्मचारी अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं।
हालांकि सरकार के साथ हुई वार्ता में कर्मचारियों और सरकार के बीच कई मसलों पर सहमति बन गई है लेकिन एसीपी को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हो पाया है लिहाजा यही वजह है कि धरना दूसरे दिन भी जारी रहा।
संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह की माने तो वित्त मंत्री के साथ हुई वार्ता काफी हद तक सकारात्मक रही है लेकिन एसीपी की मांग पर सहमति नहीं बन पा रही है।
आपको बता दें कि राज्य कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार पूरे राज्य में जारी है जिसके चलते सरकारी कामकाज प्रभावित हो रहा है। वहीं सीएम त्रिवेंद्र रावत के उस आदेश का भी कर्मचारियों पर कोई खास असर नहीं पड़ा है जिसमें नो वर्क नो पे की बात कही गई थी। कर्मचारियों का सीएम की सख्ती का भी कोई फर्क फिलहाल पड़ता नहीं दिख रहा है।