देहरादून से पंतनगर के लिए शुक्रवार को शुरू हुई पहली उड़ान के आड़े खराब मौसम आ गया। दो हजार मीटर से कम दृश्यता (विजिबिलिटी) के चलते देहरादून से उड़ा एयर इंडिया की उड़ान पंतनगर हवाई अड्डे पर नहीं उतर पाई। इसके चलते सवारियों को लेकर विमान दिल्ली एयरपोर्ट में लैंड करना पड़ा। एयरलाइंस ने वहां यात्रियों को उनके गंतव्य पहुंचाने के लिए समुचित व्यवस्था की।
इस हवाई सेवा के शुरू होने से महज 50 मिनट में ही पंतनगर पहुंचा जा सकेगा, जबकि सड़क मार्ग से सात घंटे से अधिक समय लगता है। देहरादून से पंतनगर के लिए किराया 1590 रुपये निर्धारित किया गया है। जिसके लिए आप ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़िए – चर्चित IAS बी चंद्रकला के घर पर CBI की छापेमारी