देहरादून- उत्तराखंड खुफिया तंत्र टीम ने यूरोप ESTONIA देश की विदेशी महिला को देहरादून के प्रतिबंधित चकराता केंट क्षेत्र में अवैध तरीके घुसपैठ करने के चलते हिरासत में लिया, 27 वर्षीय महिला अपने तीन हिंदुस्तानी साथियों के साथ चकराता सेना बाहुल्य क्षेत्र में 11 अक्टूबर को एक होटल में ठहरी. जिसके बाद 12 अक्टूबर को वह विकास नगर क्षेत्र में ठहरी. 13 अक्टूबर को देहरादून पहुंची जिसके बाद खुफिया विभाग को जानकारी हुई, लोकल इंटेलिजेंस टीम ने 13 अक्टूबर की देर रात ही विदेशी महिला को ट्रेस कर हिरासत में लिया, महिला का पासपोर्ट जब्त किया गया.
जानकारी के मुताबिक यूरोप विदेशी महिला अपने तीन हिदुस्तानी साथियों में देहरादून आयी थी, महिला को चकराता प्रतिबंधित क्षेत्र कैंट में लाने वाले दो हरियाणा गुड़गांव के युवक व व एक कोटद्वार का रहने वाला बताया जा रहा है।
उधर इस मामलें में खुफिया तंत्र विदेशी महिला को हिरासत में लेकर प्रतिबंधित कैंट क्षेत्र चकराता में घुसने को लेकर पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।
वही ख़ुफ़िया टीम को अब तक कि पूछताछ में यूरोपियन महिला पता चला कि उसको हरियाणा के साथियों द्वारा चकराता की वादियों में घूमने बुलाया गया आपको बता दें कि कैंट क्षेत्र विदेशियों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र हैं। यहां प्रवेश के लिए गृह मंत्रालय से अनुमति लेनी पड़ती है।