प्रदेश में अब पीसीएस की परीक्षा जिस वर्ष होगी, उसी वर्ष उसका अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
अभी तक उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा के बाद कई-कई साल तक रिजल्ट जारी नहीं हो पाते हैं। इस वजह से उत्तराखंड गठन के बाद आज तक केवल पांच पीसीएस परीक्षाएं पूरी हो पाई हैं। छठी परीक्षा की प्रक्रिया दो साल से चल रही है। राजभवन में चल रहे टॉपर्स कानक्लेव के दूसरे दिन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल आनंद सिंह रावत(रिटा.) ने यह जानकारी दी।