नैनीताल। दूसरी शादी रचाने जा रहे पीएसी जवान को पुलिस के सामने ही घरातियों ने जमकर पीट डाला। नगर के एक होटल में चल रहे शादी समारोह में ठीक फेरों से पहले जब पहली पत्नी पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ। इस दौरान दुल्हन की मां बेहोश हो गई। मल्लीताल कोतवाली में दूल्हे के दुल्हन पक्ष को शादी का खर्चा लौटाने की बात कहने पर समझौता हो गया। नगर के एक होटल में शनिवार को पीएसी में हेड कांस्टेबल पद पर तैनात जवान की शादी हो रही थी। फेरों से ठीक पहले रुद्रपुर निवासी महिला आ धमकी। महिला ने आरोप लगाया कि पहले पति से तलाक के बाद अक्तूबर में पीएसी जवान उससे लव मैरिज कर चुका है। अब जवान उसे धोखा देकर दूसरी शादी कर रहा है।
महिला ने हंगामा कर बताया कि जवान नैनीताल में अपने भाई की शादी का बहाना बनाकर यहां आया है। इसी बीच, मल्लीताल थाने के एसएसआई बीसी मासीवाल, एसआई दीपक बिष्ट, आईजी ऑफिस में तैनात सिपाही गणेश बिष्ट मौके पर पहुंच गए। हंगामा देखकर दुल्हन की मां बेहोश हो गई। घंटों तक मल्लीताल पुलिस मौके पर प्रकरण को रफा-दफा कराने का प्रयास करती रही लेकिन हल नहीं निकला। इसके बाद पुलिस दूल्हे को लेकर मल्लीताल कोतवाली जाने लगी। इससे गुस्साए दुल्हन पक्ष के लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में दूल्हे को जमकर पीट दिया। अपनी अभिरक्षा में भी पुलिस दूल्हे को नहीं बचा पाई। मल्लीताल पुलिस ने बताया कि बाद में पीएसी जवान को थाने लाया गया था। बाद में दूल्हा पक्ष शादी में हुआ खर्च दुल्हन पक्ष को देने को तैयार हो गया। इसके बाद दोनों में समझौता हो गया।
अब विदेश में भी नौकरी दिलाएगी उत्तराखंड सरकार, ऐसे करें आवेदन…
ये भी पढ़िए – ये हैं भारत की वो जगहें जहां भारतीयों का ही जाना मना है