उत्तराखंड विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र आज सुबह 11 बजे शुरू हुआ। सत्र में सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शीतकालीन सत्र में एनडी तिवारी को श्रद्धांजलि देते हुए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने बड़ा बयान देकर चौंका दिया। हरक ने कहा कि उन्होंने एनडी तिवारी सरकार गिराने के लिए 28 विधायकों का इकट्ठा कर लिया था।
इतना ही नहीं हरक ने कहा कि इसके लिए राजनाथ सिंह और प्रमोद महाजन से भी बात हो चुकी थी। कहा कि इसके लिए विजय बहुगुणा के साथ भी वार्ता हुई थी और विजय बहुगुणा को राज्य सभा भेजने के लिए भी दिया था ऑफर लेकिन विजय बहुगुणा ने सरकार गिराने की बजाय बचाने का काम किया।