देहरादून। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने भगवानपुर इलाके के गांवों में जहरीली शराब से हुई मौतों के लिए सरकारी लापरवाही को जिम्मेदार बताया है। हरीश रावत ने एक निजी चैनल के साथ बातचीत में आरोप लगाए हैं कि सरकार और शराब माफिया के गठजोड़ के चलते राज्य के सीमांत जिलों में जहरीली शराब बनाए जाने का काम जोरों पर हैं। हरीश रावत ने जहरीली शराब से हुई मौतों के लिए सरकार और माफिया के इसी गठजोड़ को जिम्मेदार ठहराया है।
चैनल के साथ बातचीत में हरीश रावत ने दावा किया कि उनके शासनकाल में जहरीली शराब के काम को रोक गया था लेकिन त्रिवेंद्र सरकार में माफिया फिर सक्रिय हो गए हैं। हरीश रावत ने अन्य राज्यों से उत्तराखंड में शराब के तस्करी होकर आने का आरोप भी लगाया है।
गौरतलब है कि रुड़की के झबरेड़ा के बल्लूपुर गांव में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई है।