लोकसभा चुनाव में नैनीताल-उधमसिंहनगर पर कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को हरिद्वार की बड़ी याद आ रही है। आपको बता दें कि पहले चर्चा थी कि हरिद्वार से टिकट चाहते हैं, हालांकि बाद में रावत ने आलाकमान को नैनीताल से चुनाव लड़ने की ईच्छा जताई थी।
नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हरीश रावत ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा कि मैं नैनीताल_ऊधमसिंहनगर की ओर प्रस्थान कर रहा हूं और इस क्षण मुझको #हरिद्वार बहुत याद आ रहा है। हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के भाई बहन, वहां का जर्रा-जर्रा मेरे सामने उभर कर के खड़ा हो रहा है। बहुत लगाव लोगों का मुझसे रहा है, मेरा भी रहा है और ये लगाव आगे भी बना रहेगा। जब थोड़ा दूर होते हैं तो प्यार हो ज्यादा बढ़ जाता है।
हरीश रावत ने आगे कहा कि मैं हरिद्वार के भाई बहनों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं पहले की तरीके से हरिद्वार के विकास और भाई बहनों की भलाई के लिए समर्पित भाव से काम करता रहूंगा, नये उत्साह के साथ काम करता रहूंगा। जितना ध्यान, जितना समर्पण मेरा नैनीताल-ऊधमसिंहनगर के भाई बहनों के साथ रहेगा वही समर्पण मेरा हरिद्वार के लिए भी बना रहेगा।
ये भी पढ़िए – बड़ी खबर- कर्नल कोठियाल नहीं लड़ेंगे चुनाव, खुद किया ये ऐलान
हरीश रावत ने कहा कि आप सब जानते हैं कि कई वर्ष हो गए अल्मोड़ा से मुझे चुनाव ना लड़े हुए लेकिन उसके बावजूद भी #अल्मोड़ा से निरंतर मेरा स्नेह, प्यार का रिश्ता बना हुआ है। तो ये रिश्ता जो एक बार बनता है वो भावनाओं का रिश्ता होता है तो हरिद्वार से भी मेरा भावनाओं का रिश्ता है। मैं आप सब भाई बहनों का आशीर्वाद लेकर कल नामांकन करूंगा। मेरे लिए गंगा मां से जरूर प्रार्थना करें, साबिर साहब से भी जरूर दुआएं माँगें। किसान भाइयों से भी मेरी प्रार्थना है कि जब भी अपने गन्ने के खेत की तरफ देखें तो मुझे जरूर याद करें, मेरा समर्पण उनके खेत, खलिहान, गन्ने और उनके व उनकी बेहतरी के लिए हमेशा अटूट बना रहेगा।