उत्तराखंड के कई इलाकों में आफत की बारिश हो रही है। पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश की वजह से राज्य के कई इलाकों में हालात खराब होने लगे हैं। राज्य के पहाड़ी इलाकों में कई जगहों पर भूस्खलन होने से रास्ते बंद हो गए हैं। चमोली, पिथौरागढ़ के साथ ही देहरादून में भी लगातार बारिश से हालात नाजुक हो गए हैं। वहीं चट्टान टूटने से बदरीनाथ हाई-वे नंदप्रयाग के पास बंद हो गया। हाईवे बंद होने से बदरीनाथ और हेमकुंड जा रहे तीर्थयात्री यहीं फंसे हुए हैं। हाईवे बंद होने के साथ ही यहां संचार सेवा भी ठप हो गई है। ऐसे में किसी का भी कोई संपर्क नहीं हो पा रहा।
यहां खड़े यात्री अब बस हाई-वे के खुलने का इंतजार कर रहे है। स्थानीय लोग भी यहां सड़के बंद होने से परेशान हैं। कई गांव अलग-थलग पड़े हुए हैं। पहाड़ों में आफत की बारिश जारी है। सड़कें मलबों से पटी हुई हैं। बदरीनाथ हाईवे के अलावा उत्तरकाशी में भी यमुनोत्री हाईवे बंद है। यहां भी यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लगातार हो रही बारिश से शासन-प्रशासन मुस्तैद है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक सोमबार को भी बारिश जारी रहने के आसार हैं।