
पूरे उत्तराखंड में आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत प्रदेश के आठ जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की आशंका जताई है। खासतौर पर कुमाऊं के चार जिलों में भारी से भारी बारिश की आशंका जताई गई है। यहां के जिला प्रशासन को इस संबंध में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
पिछले 24 घंटे में दून में 32.2 मिलीमीटर बारिश हुई। सोमवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 34.6 और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मंगलवार को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 और 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
मसूरी में सुबह और दिन के समय बारिश से मौसम सुहावना हो गया। यहां के अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में भारी से भारी बारिश, जबकि देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी में अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका है।