देहरादून। उत्तराखंड में ‘हिमयुग’ लौट आया है। कल रात से राज्य के ज्यादातर इलाकों में हो रही बारिश के चलते ठंड ने एक बार फिर से ‘वापसी’ कर ली है। राज्य के अधिकतर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से नज़ारा किसी जन्नत सा हो गया है।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी इस बार बिल्कुल सही साबित हुई। राज्य के अधिकतर इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। सोमवार रात से ही तेज़ हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश का दौर मंगलवार को भी पूरे दिन चलता रहा। राजधानी देहरादून में मंगलवार को सुबह से लगातार बारिश होती रही। मसूरी में भी बारिश के बाद सोमवार रात से ही बर्फबारी शुरू हो गई। मंगलवार दोपहर से मसूरी में जबरदस्त बर्फबारी शुरू हो गई। मॉल रोड भी बर्फ की सफेद चादर से ढक गयी। लोगबाग बर्फबारी का मजा लेते नज़र आए। काफी सालों बाद मसूरी के निचले इलाकों और देहरादून रोड पर भी जमकर बर्फबारी हुई है।
वहीं राज्य के अन्य इलाकों से भी जबरदस्त बर्फबारी की खबरें आ रहीं हैं। धनोल्टी, चकराता, जैसे इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढके हैं। केदारनाथ में भी जबरदस्त बर्फ पड़ी है। काफी सालों बाद राज्य में इतनी अच्छी बर्फबारी दर्ज की गई है। पहाड़ों में बर्फबारी देख कर न सिर्फ किसानों के चेहरे खिल गए हैं बल्कि इस ‘हिमयुग’ के लौटने से हर उत्तराखंडी खुश नजर आ रहा है।
आपके पास भी बर्फबारी की फ़ोटो हो तो आप हमें भेज सकते हैं।