टिहरी में बादल फटने से हुई तबाही में मरने वालों की संख्या अब छह तक पहुंच गई है। तीन लोगों के शव पहले ही निकाले जा चुके हैं। जबकि एक अन्य शव अब से कुछ देर पहले निकाला गया है। वहीं राहत और बचाव कार्य में स्थानीय लोग ही लगे हुए हैं। प्रशासन अभी वहां तक नहीं पहुंच पाया है। स्थानीय लोगों ने ही मलबे में दबे लोगों के शवों को निकाला है। मलबे में दबी एक बच्ची को पहले ही घायलावस्था में निकाला जा चुका है।
आपको बता दें कि सुबह तकरीबन चार बजे कोट गांव में बादल फटने से आए सैलाब में घर दब गए हैं। इस मलबे में आठ लोगों के दबे होने की खबर है।
ये भी पढ़िए बड़ी खबर: घनसाली में बादल फटा, तीन लोगों की मौत, बच्ची सकुशल बचायी गई