राज्य के डिग्री कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव एक तिथि को करवाने की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की पहल रंग लाई है। इस साल प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेजों में आठ सितंबर को चुनाव होगा। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. जेसी घिल्डियाल ने सभी प्राचार्यों को आदेश जारी कर दिया है। राज्य में 101 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, 50 अशासकीय महाविद्यालय और पांच विवि कैंपस में छात्रसंघ चुनाव होने हैं। पिछले वर्षों तक अलग-अलग दिन चुनाव होने से कॉलेजों में दो महीने तक पढ़ाई प्रभावित रहती थी।
उच्च शिक्षा निदेशक ने स्पष्ट आदेश जारी किए हैं कि प्रदेश के सभी शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों में छात्रसंघ निर्वाचन आठ सितंबर को संपन्न होगा। सभी प्राचार्य लिंगदोह समिति व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री की अध्यक्षता में 24 अगस्त को आयोजित बैठक में तय बिंदुओं के आधार पर ही अधिसूचना जारी करेंगे।
डीएवी कॉलेज देहरादून, एमबी पीजी कॉलेज हल्द्वानी के अलावा भी अन्य महाविद्यालय के प्राचार्य ईवीएम से मतदान कराना चाहते हैं तो वे निर्वाचन आयोग के आयुक्त से संपर्क कर ईवीएम प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि छात्र महासंघ का निर्वाचन 10 सितंबर, 2019 को होगा। कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्र महासंघ के निर्वाचन की तिथि कुमाऊं विश्वविद्यालय निर्धारित करेगा।