केरल में आई विनाशकारी बाढ़ के प्रभावित हुए लोगों की सहायता के लिए उत्तराखंड सरकार ने मदद का हाथ बढ़ाया है। उत्तराखंड सरकार ने पांच करोड़ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट केरल को सौंप दिया है।
दिल्ली में उत्तराखंड सरकार की स्थानिक आयुक्त ईला गिरी ने मंगलवार को दिल्ली में ही तैनात केरल के स्थानिक आयुक्त पुनीत कुमार को पांच करोड़ का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा। गौरतलब है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केरल को पांच करोड़ रुपए की मदद देने का ऐलान किया था। यही नहीं राहत और बचाव कार्यों के लिए ऋषिकेश से राफ्टिंग एसोसिएशन के सदस्य भी केरल गए थे। इन राफ्टर्स ने बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया था।