देवभूमी उत्तराखंड में कुदरत का कहर जारी है। पूरे उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। नदिया-नाले उफान पर है। मैदानी इलाकों में भी बारिश लोगों की मुसीबत बन चुकी है।
इसी बीच पिथौरागढ़ नेशनल हाइवे के पास गुरना इग्यार देवी के पास राहगीर और गाङियो के पहिऐ अचानक रुक गए क्योंकि इलाके में पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। इतना देखकर वहां से गुजर रहे लोगों ने अपनी गाड़ी रोक ली। इसके बाद देखते ही देखते पहाङी से भारी मात्रा में मलबा सङक पर आ गिरा।
ये भी पढ़िए – मंत्री जी के लिए रेलवे प्लेटफार्म पर चढ़ा दी कार
लैंङ स्लाइङ होने के बाद वहां तक सङक खोलने के लिऐ जेसीबी मशीन को पहुचने में ही चार घंटे का सफर तय करना था गाङियां सङक खुलने तक फंसी रही।