कई बार ऐसा हो सकता है कि आपके आपके पास पैसे न हों आपको किसी खास जरूरी काम के लिए पैसों की जरूरत आन पड़े। ऐसे में आप पीपीएफ अकाउंट से लोन से सकते हैं। आमतौर पर पर्सनल लोन जैसे कर्जों पर बैंक ज्यादा ब्याज भी वसूलते हैं। ऐसे में आप पीपीएफ अकाउंट में किए गए निवेश के जरिए ही सस्ता लोन आसानी हासिल कर सकते हैं। जानें, क्या है इसका तरीका…
ले सकते हैं लोन
पीपीएफ अकाउंट की मेच्योरिटी की सीमा 15 साल होती है। 7 साल की अवधि पूरी होने से पहले आप इसमें से राशि नहीं निकाल सकते हैं। लेकिन, तीन साल पूरे होने पर आप लोन जरूर ले सकते हैं। इससे आपके निवेश पर भी असर नहीं पड़ेगा और मौके की जरूरत भी पूरी हो जाएगी।
यदि आप पीपीएफ खाते पर लोन लेना चाहते हैं तो आप तीन साल पूरे होने पर इसके लिए अप्लाइ कर सकते हैं। आपको खाते में जमा कुल रकम के 25 फीसदी तक की राशि लोन के तौर पर मिल सकती है।
यह ध्यान रखने की बात है कि आप तीन साल पूरे होने के बाद ही इसके लिए अप्लाइ कर सकते हैं और पांचवां साल पूरा होने तक इसे चुकाना होगा।
ब्याज का फीसदी भी समझ लीजिए
इस पर आपको पीएफ पर मिलने वाले ब्याज से करीब 2 फीसदी अधिक इंटरेस्ट चुकाना होगा। आप साल में एक बार ही लोन मिल सकेगा।
यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए यह जरूरी है कि आपका पीपीएफ अकाउंट रेग्युलर हो। यदि आपने साल में 500 रुपये तक की न्यूनतम राशि अदा नहीं की है तो आपका यह सुविधा नहीं मिल सकती। आपको लोन लेने से पहले सबस्क्रिप्शन की राशि चुकानी होगी और पेनल्टी भी भरनी होगी। एक बात और, एक समय में पीपीएफ के अगेंस्ट आप एक ही लोन ले सकते हैं। दूसरा लोन लेने से पहले आपको पूर्व में चल रहे लोन को क्लोज कराना होगा।