
जनप्रतिनिधियों सहित अनेक गणमान्य लोगों ने दिवंगत छात्रा को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से छात्रा के गांव और जिला मुख्यालय में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सोमवार को गांव के पैतृक घाट पर चाचा ने अपनी भतीजी की चिता को मुखाग्नि दी।
ये खबर जरूर पढ़िए – यही है पौड़ी की बेटी को जलाने वाला दरिंदा, फोन करके कहा था, मैंने तुम्हारी बेटी को जला दिया
इस दौरान विधायक पौड़ी मुकेश कोली, पालिकाध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम, ब्लाक प्रमुख कोट सुनील लिंगवाल, ज्येष्ठ प्रमुख कल्जीखाल महेंद्र कुमार, कनिष्ठ प्रमुख कल्जीखाल दर्मियान सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य अनूप कंडारी, एडीएम रामजी शरण शर्मा और तमाम राजनीतिक लोग मौजूद रहे।
इससे पूर्व जिलाधिकारी सुशील कुमार, एसएसपी जगतराम जोशी और एडीएम रामजी शरण शर्मा ने दिवंगत छात्रा के गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया। ग्रामीणों व छात्रा की मां ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने, उचित आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की गई है।