शिक्षक दिवस के मौके पर प्रदेश के 31 शिक्षकों को इस बार गवर्नर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। शिक्षक दिवस पर राजभवन में आयोजित सम्मान समारोह में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने इन्हें सम्मानित किया। इसमें बेसिक और
शिक्षक दिवस के मौके पर प्रदेश के 31 शिक्षकों को इस बार गवर्नर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। शिक्षक दिवस पर राजभवन में आयोजित सम्मान समारोह में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने इन्हें सम्मानित किया। इसमें बेसिक और माध्यमिक स्तर के 26 शिक्षक शामिल हैं। जबकि पांच शिक्षक संस्कृत शिक्षा से हैं।
शिक्षण में तकनीकी के समावेश पर उन्होंने जोर दिया। प्रदेशभर के सभी विद्यालयों में एक पीरियड स्वच्छता के नाम करने की बात कही। उन्होंने बालिका शिक्षा पर विशेष जोर देते कहा कि शिक्षक उन्हें ज्ञान और अनुशासन दें क्योंकि बेटियां आगे बढेंगी तो एक नहीं दो-दो घरों का मान बढाएंगी