आफत की बारिश से रोज दो-चार हो रहे प्रदेशवासियों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल अगले 5 दिन प्रदेशवासी बारिश की मार से बचे रहेंगे।
मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि अगले पांच दिन फिलहाल प्रदेश में भारी बारिश की अलर्ट नहीं है। हालांकि मौसम विभाग के असार अगले पांच दिन प्रदेश के कुछ इलाकों में बाद छाए रह सकते हैं, साथ ही हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं।
आपको बता दें कि लगातार हो रही बारिश से खासतौर पर प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं। बारिश उत्तराखंड में इस सीजन में अब तक 37 लोगों की जान का कारण बन चुकी है। साथ ही बारिश से नदियों के उफान पर आने से, भूस्खलन से भी लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।