देहरादून। बिगड़े मौसम को देखते हुए देहरादून जिले के स्कूलों में 23 जनवरी को भी एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कक्षा एक से 12 तक के सभी सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। इसके साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में मौसम के खराब बने रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। राज्य के अलग अलग इलाकों के साथ ही देहरादून में भी भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में ठंड बढ़ सकती है। इसी के मद्देनजर छुट्टी का ऐलान किया गया है।