देहरादून में मंगलवार को दिनदहाड़े व्यापारी की हत्या करने वाले हत्यारों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में तीनों हत्यारे व्यापारी की ओर जाते हुए नजर आ रहें हैं। सीसीटीवी फुटेज को गौर से देखने पर पता चलता है कि व्यापारी आदेश बालियान की हत्या महज 30 सेकेंड में कर दी गई। फुटेज में सुबह 10 बजकर 21 मिनट 18 सेकेंड पर तीसरा हत्यारा व्यापारी की ओर बढ़ता है जबकि 10 बजकर 21 मिनट 48 सेकेंड पर तीनों हत्यारे दौड़ते हुए भाग जाते हैं। वीडियो नीचे देखिए।
गौरतलब है कि बिल्डिंग मैटेरियल के सप्लायर आदेश बालियान की देहरादून के बालावाला में तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
जरूर पढ़िए – देहरादून में दिनदहाड़े गोली मारकर व्यापारी की हत्या, कहां गया पुलिस का इकबाल
https://www.facebook.com/Khabardevbhoomi/videos/273222343312144/?hc_ref=ARQx_XUnF_GdnnIMbD-UnQhiWtowg53A5W5YbdMd6rBbBp-GjzEVw8w9AsiUdH6pZvo&fref=nf&__xts__[0]=68.ARBfzdgAXGwuhmwHsmujp99VqSUbn5fkviPXj-p104DgjzNzyeIoqe4O5vYGqn6hWEBbloppZzpexS675rHR_Gq_nwHwIIER5zpM3c2RG8YntPAAkHo044cUSJzsy85nkzGF7p4YWwD3rQQSbHIFU69W1k0BuEVg8I2esr0JoF-eg1A2xCRt&__tn__=kC-R