बीजेपी के सांसद भगत सिंह कोश्यारी के साढ़े चार साल के कामकाज का हिसाब पूछना एक पत्रकार को भारी पड़ गया। भगत सिंह कोश्यारी से पत्रकार ने पूछा कि पिछले साढ़े चार सालों में आप इलाके में काफी कम आए। ये सवाल सुनते ही भगत सिंह कोश्यारी एकदम से नाराज हो गए और पत्रकार को उल्टा सीधा बोलने लगे। कोश्यारी ने कहा कि आप पत्रकार हैं या राजनेता? इसके बाद नाराजगी भरे लहजे में कोश्यारी ने जवाब देते हुए कहा कि वो लगातार क्षेत्र में आते रहे लेकिन आपको दिखा नहीं होगा।
ये खबर भी पढ़िए – उत्तराखंड पहुंचा इटैलियन जोड़ा, लिए सात फेरे
इसके बाद भगत सिंह कोश्यारी से पत्रकारों ने उनके साढ़े चार साल की उपलब्धियों के बारे में पूछा तो भी सांसद जी कुछ खास बता नहीं पाए। जब सांसद जी को कुछ नहीं सूझा तो उन्होंने कांग्रेस के समय शुरु हुए एक फ्लाईओवर को अपना काम बताना शुरु कर दिया। जब पत्रकारों ने टोका तो सांसद कोश्यारी सफाई देने लगे कि आधा बना मैंने पूरा करा दिया।
भगत सिंह कोश्यारी के इन बयानों की सोशल मीडिया में भी खासी चर्चा है। लोग उनके कामकाज को लेकर सवाल उठा रहें हैं।
वीडियो देखिए –
https://www.facebook.com/Khabardevbhoomi/videos/1029820900523658/