उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। 18 नवंबर को मतदान होगा। जबकि 20 नवंबर को मतगणना की जाएगी।
उत्तराखंड में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गर्इ है। इसके साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गर्इ है। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्र शेखर भट्ट ने बताया कि मतदान प्रक्रिया 18 नवंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगी।
वहीं, जिलाधिकारी 16 अक्टूबर को सभी जिलों में चुनाव की अधिसूचना जारी करेंगे। उन्होंने ये भी बताया कि निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएंगे। आपको बता दें कि 92 निकायों में से 84 निकायों में ही चुनाव होंगे।
20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चलेगी नामांकन प्रक्रिया।
25 और 26 अक्टूबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच।
27 अक्टूबर को नाम वापसी।
29 अक्टूबर को होगा चुनाव चिह्न का आंवटन।
18 नवम्बर को होगा मतदान।
20 नवम्बर को होगी मतगणना।
गौरतलब है कि तीन निकायों में आरक्षण घोषित न होने की वजह वहां चुनाव नहीं होंगे। जबकि निकाय गठन पर विवाद के चलते गंगोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ में चुनाव की जगह सदस्य मनोनीत किए जाते हैं। वहीं, सेलाकुई और भतरौंजखान नगर पंचायतों के मामले में कानूनी पेच अटका है।