देहरादून।भारी बारिश के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। पीएम मोदी को रुद्रपुर में 3340 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ करना है। साथ ही एक रैली को भी संबोधित करना है। हालांकि प्रोटोकॉल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी को दोपहर में सीधे रुद्रपुर पहुंचना था।
वहीं पीएम मोदी का जिम कॉर्बेट पार्क जाने का भी कार्यक्रम है। हालांकि भारी बारिश की वजह से कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है।
वहीं सुबह पीएम मोदी के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचना था लेकिन मौसम खराब होने की वजह से वो समय से नहीं पहुंच पाए। वहीं पीएम मोदी काफी देर तक एयरपोर्ट के VVIP लाउन्ज में बैठे रहे।
पीएम नरेंद्र मोदी की रुद्रपुर रैली पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने 24 घंटों के लिए बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जारी किया है।