प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। किच्छा रोड स्थित मोदी मैदान में जनसभा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12:10 बजे मेरठ से रवाना होकर 1:15 बजे रुद्रपुर 31वीं वाहिनी के परेड ग्राउंड में बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचेंगे। 1:20 पर हेलीपैड से रवाना होकर 1:25 पर कार्यक्रम स्थल पर उनका आगमन होगा। यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम 2:10 पर हेलीपैड के लिए वापसी करेंगे। दोपहर 2:15 बजे हेलीपैड पर पहुंचने के बाद 2:20 पर हेलीपैड से बरेली के लिए रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र में होने वाली जनसभा का युवा कांग्रेसी पकौड़े तलकर विरोध करेंगे। सभी जिला मुख्यालयों पर भी युवा कांग्रेसी पकौड़े तलेंगे। साथ ही प्रदेशभर में ‘मैं भी बेरोजगार’ अभियान चलाया जाएगा।
बुधवार को राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए युवा कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता विकास नेगी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का दावा किया था।
विकास नेगी ने कहा कि इसके बाद प्रदेशभर में ‘मैं भी बेरोजगार अभियान’ चलाया जाएगा। लोगों को केंद्र सरकार के नौकरी देने के झूठे वायदे के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एक तरफ मोदी सरकार ने पांच साल युवाओं से झूठ बोला, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस गरीबों को 72 हजार रुपये देगी।