देहरादून। उत्तराखंड में अपनी सियासी जमीन के खिसकने के डर से बीजेपी ने अभी से अपने स्टार प्रचारकों का मैदान में उतारने का मन बना लिया है। खबरें हैं कि बीजेपी जल्द ही उत्तराखंड में पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैलियां हो सकती हैं। इसी को देखते हुए भजापा प्रदेश कार्यालय में आज महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन किया गया.
इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत सहित मोर्चों के अध्यक्ष मौजूद रहे. कई घंटे चली इस बैठक में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए मंथन किया गया…इस बैठक को 2019 में होने वाले चुनाव को देखते हुए अहम माना जा रहा है.
अजय भट्ट ने दी जानकारी
वहीं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बयान देते हुए अहम जानकारी दी और कहा कि आचार संहिता लागू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की उत्तराखण्ड रैलियां में हो सकती है…जिसके लिए आलाकमान को प्रस्ताव भेजा गया है. इसको देखकर साफ लग रहा है कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है औऱ जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
उत्तराखंड में हार के डर से बीजेपी प्रत्याशी ने अपना ही वोट नहीं डाला, कांग्रेस की जीत
वहीं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा कार्यालय में हुई बैठक की जानकारी देते हुए अजय भट्ट ने कहा कि सभी मोर्चों के अध्यक्षों के साथ भाजपा ने बैठक रखी. अजय भट्ट ने कहा कि सभी कार्यक्रमों में मोर्चों और प्रकोष्टों के अध्यक्षों को हिदायत दी गयी है कि ज़्यादा से ज़्यादा कार्यक्रम में हिस्सा लें.