उत्तराखंड में नए राज्यपाल की नियुक्ति की गई है। बेबी रानी मौर्या को उत्तराखंड का नया राज्यपाल बनाया गया है। बेबी रानी मौर्या बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं। आगरा की मेयर भी रहीं हैं। 2017 के विधानसभा चुनावों में टिकट न मिलने से नाराज बेबी रानी मौर्या ने निर्दल पर्चा दाखिल कर दिया था हालांकि बाद में अपना नामांकन वापस ले लिया था। पश्चिमी यूपी की दलित राजनीति में बेबी भाजपा की राजनीति का दलित चेहरा मानी जाती हैं।
उत्तराखंड के राज्यपाल केके पॉल का कार्यकाल कुछ महीनों पहले ही खत्म हो चुका है। जल्द ही बेबी रानी मौर्या नए राज्यपाल के तौर पर कार्यभार ग्रहण करेंगी।
देश के कई अन्य राज्यों में भी नए राज्यपालों की नियुक्ति की गई है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन को बिहार का राज्यपाल बनाया गया है जबकि सत्यपाल मलिक को जम्मू कश्मीर का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।