तिलवाड़ा-मयाली-घनसाली मोटर मार्ग पर पैंयाताल के समीप हुई कार दुर्घटना में कार चला रहे शख्स की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेज दिया है। घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा है।
बीते मंगलवार रात्रि करीब 8 बजे हरिनगर निवासी पूर्ण सिंह कठैत अपनी कार से खुद ड्राइव करते हुए मयाली से अपने घर जा रहे थे। पैंयाताल से कुछ दूरी पर स्थित डाट पुलिया के समीप उनका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर चौकी प्रभारी जहांगीर अली मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से शव को खाई से निकाला गया। इसे बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।